30+ Intezaar Shayari in Hindi | इंतजार शायरी इन हिंदी

नमस्कार दोस्तों! जिंदगी में इंतजार का एक खास महत्व होता है, चाहे वह अपने प्यार के आने का हो या किसी ख्वाब को पूरा करने का। हर किसी के जीवन में किसी न किसी का इंतजार जरूर होता है, और इसी इंतजार में कई खूबसूरत एहसास छिपे होते हैं।

आज हम आपके लिए इसी एहसास को शब्दों में पिरोकर लाए हैं Best Intezaar Shayari in Hindi, जो आपके दिल की भावनाओं को बखूबी बयान करेगी। इन शायरी को पढ़ें और अपने खास लोगों के साथ जरूर साझा करें।

इंतजार शायरी हिंदी

Intezaar Shayari

कभी कभी एक दिन का इंतजार, सालों जैसा लगता है !!
मिलने का मज़ा अक्सर ! इंतज़ार के बाद ही आता है !!
अब तुझसे मिलने की उम्मीद नहीं है पर, यह कैसे कह दूं इंतजार नहीं है तेरा !
हर लम्हा कैद कर इन आँखों में, रात की खामोशी का इंतज़ार था हमें, जैसे ही जाये ये दिन का उजाला, रात की गहराई में सुकून का इंतजार था हमें !
हालात कह रहे है की अब मुलाक़ात नहीं होगी, उम्मीद कह रही है जरा इन्तेज़ार कर ले !!
वो तारों की तरह रात भर चमकते रहे, हम चाँद से तन्हा सफ़र करते रहे, वो तो बीते वक़्त थे उन्हें आना न था, हम यूँ ही सारी रात करवट बदलते रहे।
दो तरह के आशिक होते हैं, एक हासिल करने वाले और दूसरे इंतज़ार करने वाले !
जिसका इंतज़ार शिद्दत से करोगे, वही अक्सर नहीं आते !
उसके ना की उम्मीद तो नहीं, फिर भी उसका इंतज़ार किये जा रहे हैं !

Intezaar Shayari

Intezar shayari in hindi

आंखों का इंतज़ार तुम पर आकर ही तो खत्म होता है, फिर चाहे वो हकीकत हो या ख्वाब !
किन लफ्जों में लिखूँ मैं अपने इन्तजार को तुम्हें, बेजुबां है इश्क़ मेरा ढूँढता है खामोशी से तुझे !
मुझको अब तुझ से मोहब्बत नहीं रही, ऐ ज़िन्दगी तेरी भी मुझे ज़रूरत नहीं रही, बुझ गये अब उसके इंतज़ार के वो दीये, कहीं आस-पास भी उस की आहट नहीं रही।
उल्फ़त के मारों से ना पूछो आलम इंतज़ार का, पतझड़ सी है ज़िन्दगी और ख्याल है बहार का !
झुकी हुई पलकों से उनका दीदार किया, सब कुछ भुला के उनका इंतजार किया वो जान ही न पाए जज्बात मेरे, मैंने सबसे ज्यादा जिन्हें प्यार किया !
इंतज़ार उनके आने का खत्म न हुआ, हम हर एक आहत में उनको ही ढूंढते हैं !
एक मुलाकात की आस में मैं ज़िंदगी गुजार लूंगा, तुम हां तो कहो तुम्हारे लिए उम्र भर इंतज़ार करूंगा !

इंतजार की शायरी

Intezar ki shayari

मैं तुम्हारा इंतजार करूँगा, तुम मेरे रूह में समाये हुए हो, तुमको कैसे मैं भुलाऊँगा !
रात देर तक तेरी दहलीज पर, बैठी रहीं आँखें, खुद न आना था तो कोई ख्वाब ही भेज दिया होता !
इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है, खामोशियों की अब आदत हो गयी है !
पल भर का प्यार और बरसों का इंतज़ार, जैसे कोई अपना ही अपने घर को लूट रहा है !
वो न आएगा हमें मालूम था, कुछ सोच कर इंतजार करते रहे !
प्यार सच्चा है तभी तो इंतजार है, वरना आज के जमाने में कोई किसी का नहीं होता !
संभव ना हो तो साफ मना कर दें, पर किसी को अपने लिए इंतजार ना करवाएं !
हर वक्त तेरा इंतजार रहता है, तेरे लिए सनम हम बेकरार रहते हैं, मुझे पता है तू नहीं किस्मत में मेरी, फिर भी ना जाने क्यों तेरा इंतजार रहता है !
हर वक्त तुम्हारे ऑनलाइन आने का इंतजार करती हूँ जानती हूँ तुम रिप्लाई नहीं करोगे लेकिन, फिर भी तुम्हें मैसेज कर देती हूँ !
वो न आयेगा हमें मालूम था, मगर कुछ सोच कर करते रहे इंतज़ार उसका !
फरियाद कर रही है यह तरसी हुई निगाह, देखे हुए किसी को ज़माना गुजर गया !
किसी रोज होगी रोशन मेरी भी जिंदगी, इंतजार सुबह का नहीं तेरे लौट आने का है !
उम्मीद भी बड़े कमाल की चीज होती है, सब्र गिरवी रख इंतजार थमा देती है !
कल भी तुम्हारा इंतजार था, आज भी तुम्हारा इंतजार है, और हमेशा तुम्हारा ही इंतजार रहेगा !
मैं आज भी तेरा इन्तजार कर रहा हूँ, बस एक बार लौट आओ मेरे पास !
किसी रोज होगी रोशन मेरी भी जिंदगी, इंतजार सुबह का नहीं तेरे लौट आने का है।
आपकी जुदाई भी हमें प्यार करती है, आपकी यादें भी हमे बेकरार करती है, आते जाते यूँ ही हो जाए मुलाकात आपसे, तलाश आपको ये नजर बार बार करती है !

Final Words

हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Intezaar Shayari in Hindi का संग्रह बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको ये शायरी अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

अगर आपके पास भी कोई खूबसूरत इंतजार शायरी या 2 line intezaar shayari हो तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।

Thanks For Reading!

Post a Comment