नमस्कार दोस्तों! परिवार से बढ़कर जीवन में कुछ भी नहीं होता, और जब हम अपने परिवार से दूर होते हैं, तो उनकी यादें और भी गहरी हो जाती हैं। ऐसे में, अपने परिवार के प्रति प्यार और सम्मान जताने के लिए कुछ खास शब्दों की जरूरत होती है।
इसी भावना को ध्यान में रखते हुए, हम आपके लिए लाए हैं Family Shayari in Hindi जो आपके दिल की भावनाओं को बयां करने में मदद करेगी। इन शायरी को आप अपने परिवार वालों के साथ, दोस्तों के साथ, और सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।
Parivar Shayari
लड़ाई-झगड़े तो परिवार में होते है, पर एक-दुसरे का कभी हाथ नहीं छोड़ते है !
जहाँ सूर्य की किरण हो वही प्रकाश होता है, और जहां प्रेम की भाषा हो वही परिवार होता है !
जब कोई नया आता है तो परिवार भूल जाता है, और जब कोई नया धोखा देता है, तो परिवार याद आता है !
घर में साथ रहने को ही परिवार नहीं कहा जाता, बल्कि एक साथ जीना और सबकी परवा करना, परिवार कहलाता है !
ज़िन्दगी में सब कुछ आसान, लगने लगता है जब, हमारा परिवार हमारे पास होता है !
इस प्यारी सी दुनिया में एक छोटा सा मेरा परिवार है, खुशियाँ मुझे इतनी मिलती है जैसे रोज कोई त्यौहार है !!
एक ही चीज माँगते है रोज भगवान से, अपनों के चेहरे पर हर पल प्यारी से मुस्कान चाहिए !
Family Shayari in Hindi
बाजार से सब कुछ मिल जाता है, लेकिन माँ जैसी जन्नत और बाप जैसा, साया कभी नहीं मिलता !
जहां हो हंसता खेलता परिवार, होती है वहां खुशियां हजार !
दुःख में जो अपनों के साथ खड़ा होता है, असल में वही परिवार में सबसे बड़ा होता है !
आपको लाखों लोग मिल जायेंगे लेकिन, लाखों गल्तियों को बार-बार माफ़ करने वाले, परिवार वाले कभी नहीं मिलेंगे !!
कोई हल ढूंढ लेते है मुसीबत जब भी आती है, मेरे परिवार का हर शख्स खुदा से कम नहीं है !
मेरा परिवार मेरी फैमली मेरी जान है, इससे ही मेरी असली पहचान है !!
सुखी परिवार शायरी
एक पेड़ ही तो है जो सभी प्राणियो को छाँव देता है, और एक परिवार ही तो है जो घर के लोगो को आधार देता है !
प्यासे को पानी मिले भूखे को खाना मिले, तिनके को सहारा मिले कश्ती को किनारा मिले, उम्मीद की किरण अभी जिन्दा हे दिलो में की, हर एक इंसान को परिवार का प्यार मिले !
बहन-भाई पिता-माता फरिश्ते है खुदा के साहब, इनसे बढ़के जहाँ में कोई दौलत नहीं होती !!
एक ईट के कमजोर होने से दीवार टुट जाता है, अगर परिवार संग न हो तो इंसान बिखर जाता है !
इंसान पैसों से सब कुछ खरीद सकता है, मगर परिवार के लिए खुशी नही खरीद सकता है !
यूं ही ना अपने मिजाज को चिडचिडा कीजिये, घर में कोई बात छोटी करें तो दिल बड़ा कीजिये !
हर मर्ज का इलाज नही दवाखाने में, कुछ दर्द चले जाते है परिवार के साथ मुस्कुराने में !
आप अमीर हो अगर आपके पास अपना परिवार है, पैसो का क्या है आज है तो कल नहीं है !
जिसके होने से मैं खुद को मुकम्मल मानता हूँ, मैं खुदा से पहले अपने परिवार को मानता हूँ !
घर में सब बहुत प्यार दिखाते है पर कोई, जो बिना दिखाए प्यार करते है वो है मेरे पापा !! Love You Papa 😘💚
माँ बाप हमे सहजादों की तरह पालते हैं, लिहाज़ा हमारा फर्ज है, कि बुढ़ापे में हम उन्हें बादशाहों की तरह रखें !
हर खुशी नही मिलती मोबाइल के पास, कुछ वक्त बैठा करों माँ-बाप के साथ !
जिंदगी में उसके लिए हर रास्ता खुला हुआ है ! जो रहा परिवार के संग उसका हमेशा भला हुआ है !
Family Shayari
परिवार का प्यार ही, एकमात्र ऐसा प्यार, होता हैं जिसे आप, पूरी उम्र भर पा सकते हैं !
रोटी कमाना कोइ बड़ी बात नहीं, मगर परिवार के साथ रोटी खाना बड़ी बात है !
आज जो व्यवहार आप अपने, माता पिता के साथ कर रहे हो, कल वही व्यवहार आपके बच्चे आपके साथ करेंगे !
किस्मत को दोष देकर, हर वक्त वह है रोता, अपनों पर गुस्सा कर, हमेशा नुकसान ही होता !
सपनो से भी सुंदर है, ईश्वर का आशीष है, जहाँ है सारी खुशियाँ, ऐसा प्यारा परिवार है !
घर परिवार के संग हमेशा रहोगे, तो जिंदगी की खुशियां पा सकोगे !
माता-पिता के चरणों के सिवा, दुनिया में और कोई दूसरा, महत्वपूर्ण स्थान नहीं हैं !
जिसके होने से मैं खुद को मुकम्मल मानता हूँ मैं खुदा से पहले अपने परिवार को मानता हूँ !
हर जरूरत पूरी कर देता है, लोगों से मेरे लिए लड़ लेता है, परिवार ही तो है, जो मुझे अपना कहता है!
मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब उँगलियों से, ना जाने कौन से ऊँगली पकड़ के, माँ ने मुझे चलना सिखाया होगा !
Final Words
हमें उम्मीद है कि हमारी Family Shayari in Hindi का collection आपके दिल को छू गया होगा। यदि आपको ये शायरी पसंद आई हो, तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
अगर आपके पास भी कोई खूबसूरत परिवार शायरी या सुखी परिवार शायरी हो तो कृपया हमें comment box में share kare.
Thanks For Reading!
Post a Comment