TOP 81+ Bharosa Shayari in Hindi | विश्वास पर शायरी

नमस्कार दोस्तों! विश्वास रिश्तों की नींव होता है, और एक मजबूत संबंध के लिए भरोसे की अहमियत को नकारा नहीं जा सकता। चाहे वो दोस्ती हो या पति-पत्नी का रिश्ता, एक दूसरे पर भरोसा बनाए रखना बेहद जरूरी है। एक बार अगर भरोसा टूट जाए, तो उसकी मरम्मत करना कठिन हो जाता है, भले ही हम सच्चाई से क्यों न बोलें।

इसलिए, आज हम आपके लिए लाए हैं Bharosa Shayari in Hindi, जो भरोसे की अहमियत को शब्दों में बयां करेगी। उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको पसंद आएगी और आपकी भावनाओं को व्यक्त करने में मदद करेगी।

Best Bharosa Shayari in Hindi

Best Bharosa Shayari Hindi

विश्वास जीतना बड़ी बात नहीं है, विश्वास बनाए रखना बड़ी बात है !
जब अपना दिल ख़ुद ले डूबे औरों पे सहारा कौन करे, कश्ती पे भरोसा जब न रहा तिनकों पे भरोसा कौन करे !
प्यार में तो बस भरोसा होना चाहिए, शक तो पूरी दुनिया करती हैं !
दीवारें छोटी होती थीं लेकिन पर्दा होता था, तालों की ईजाद से पहले सिर्फ भरोसा होता था !
दिल को तेरी चाहत पे भरोसा भी बहुत है, और तुझ से बिछड़ जाने का डर भी नहीं जाता !
भरोसा एकमात्र सहारा है, जिसपे दो लोग टिके रहते है !
भरोसा दूसरों पर रखो तो गम दे जाता हैं, भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाता हैं !
भरोसा एक ऐसी चीज है, जिसके टूटने पर कोई आवाज तो नहीं आती, लेकिन उसकी गूंज जीवन भर सुनाई देती है !
भरोसा जिसपर करों वह निभाता नहीं है ! और जो निभाता है उसपे हमें भरोसा नहीं है !
झूट पर उस के भरोसा कर लिया, धूप इतनी थी कि साया कर लिया !

भरोसा शायरी हिंदी

Bharosa Shayari Hindi

भरोसा दूसरों पर रखो तो गम दे जाता हैं, भरोसा ख़ुद पर रखो तो ताकत बन जाता हैं !
जहाँ भरोसा हो वह कसमों, वादों की कोई जगह नहीं होती !
एक में ही था जो तुम पर भरोसा कर बैठा, वरना बताने वालो ने सब कुछ, ठीक ही बताया था !
में माफ़ तो हर बार करता हूँ ! लेकिन भरोसा सिर्फ एक बार करता हूँ !
आज शाम हुई कल फिर सूरज निकलेगा, भरोसा रख अपने आप पर हर पल तू निखरेगा !
दिल की सरहद को तुम ​पार ना करना, मेरे भरोसे और विश्वास को तुम बेकार न करना !!
किसी पर इतना विश्वास रखो, कि कोई उसे तोड़ ना पाए, चाहे कोई कितनी भी कोशिश कर ले, रिश्तों का कुछ उखाड़ ना पाए !
दिल की धड़कन और मेरी सदा हो तुम, मेरे भरोसे की आखरी वफा हो तुम !!
ईमानदार व्यक्ति का साथ नहीं छोड़ना चाहिए कभी भी उसका विश्वास नही तोडना चाहिए !

विश्वास पर शायरी

Vishwas Par Shayari

भरोसा सब पर करो पर सावधानी से, क्योंकि कभी कभी खुद के दांत भी, जीभ काट लेते हैं !!
रिस्ता ऐसा हो जिस पर नाज हो, कल जितना भरोसा था उतना ही आज हो, रिस्ता सिर्फ वो नहीं जो गम या खुशी में साथ दे, रिश्ते वो हे जो अपनेपन का अहसास दे !
प्यार और भरोसा दो ऐसे पंछी हैं, अगर इनमें से एक उड़ जाए तो, दूसरा अपने आप उड़ जाता है !
भरोसा काच की तरह होता है, जो एक बार टूट जाने पर, कितना भी जोड़ लो, चेहरा अलग अलग ही दिखाई देगा !
भरोसा जिसपर करों वह निभाता नहीं है, और जो निभाता है उसपे हमें भरोसा नहीं है !
किसी को माफ करके अच्छे इंसान बन जाओ, मगर दोबारा भरोसा करके बेवकूफ मत बनो !
साथ खाने से समोसा, बढ़ जाता है भरोसा !
भरोसा था भरोसा कर लिया मैंने जो तुम या, मैं समझो वो इशारा कर दिया मैंने किनारा, करने वालों से किनारा कर लिया मैंने, सिर्फ तुम्हारा भरोसा था भरोसा कर लिया मैंने !
भरोसा दुनिया की सबसे नाज़ुक भी और सबसे भी, एक भावना जो एक बार टूट जाए फिर, चाहे जितने भी जतन करो नहीं जुड़ती !
कितना आसान था उसके लिए भरोसा तोड़ देना, मेरे मन की सब जान लेना और अपनी एक ना कहना !
हम समझदार भी इतने हैं, के उनका झूठ पकड़ लेते है, और उनके दिवाने भी इतने हैं, की फिर भी यकीन कर लेते हैं !!
भरोसा जितना कीमती होता है, धोखा उतना ही महँगा हो जाता है !
भरोसा क्या करना गैरो पर, जब खुद गिरके चलना है अपने ही पैरो पर !!
बहुत खामोशी से टूट गया, वह एक भरोसा जो तुझ था !
किसी पर इतना भी भरोसा मत कीजिये की, बाद में किसी पर भरोसा ही न रहे !
या तेरे अलावा भी किसी शय की तलब है, या अपनी मोहब्बत पे भरोसा नहीं हम को !

Final Words

हमें उम्मीद है कि हमारी Bharosa Shayari in Hindi आपको पसंद आई होगी और आपके दिल को छूने में सफल रही होगी। अगर आपके पास भी भरोसे पर कोई शायरी है, तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में बताएं

If you liked our collection of Bharosa Shayari (विश्वास शायरी), then don't forget to share it with your friends and on social media

Thanks for Reading !

Post a Comment