Top 99+ Safar Shayari in Hindi | सफर शायरी हिंदी में

हमारा जीवन भी एक सफर है जिसमें हम सभी अपनी मंजिलो  की तलाश में हैं। इसलिए हम आपके लिए खास Safar Shayari in Hindi  लेकर आये है

हमें उम्मीद है की आपको इस पोस्ट की सफर शायरी पसंद आएंगी | इन्हें पढ़ें और सफर का आनंद लें।

Best Safar Shayari in Hindi

Safar Shayari

इन अजनबी सी राहों में जो तू मेरा, हमसफ़र हो जाये बीत जाए पल भर में, ये वक्त और हसीन सफर हो जाये !
इस सफर में नींद ऐसी खो गई, हम न सोए रात थक कर सो गई ।
रस्ते कहाँ ख़त्म होते हैं जिंदगी के सफर में, मंजिल भी वहीं है जहाँ ख्वाहिशें थम जाएँ ।
माना की जिंदगी में गम बहुत है , कभी सफर पर निकलो और देखो खुशियां ।
मंजिल बड़ी हो तो सफर में कारवां छूट जाता है, मिलता है मुकाम तो सबका वहम टूट जाता है ।
बहुत कुछ सिखाया जिंदगी के सफर अनजाने ने, वो किताबों में दर्ज था ही नहीं, जो पढ़ाया सबक जमाने ने !
मैं तो यूँ ही सफर पर निकला था, एक अजनबी मिला और, उसने अपना बना लिया !
दहशत सी होने लगी है इस सफर से, अब तो ए-जिंदगी कहीं तो पहुँचा दे, खत्म होने से पहले !

Travel Shayari in Hindi

Travel Shayari in Hindi

हर गाम हादसा है ठहर जाइए जनाब, रस्ता अगर हो याद तो घर जाइए जनाब, दिन का सफर तो कट गया सरज के साथ साथ, अब शब की अंजुमन में बिखर जाइए जनाब !
इन अजनबी सी राहों में जो तू मेरा हमसफर हो जाये, बीत जाए पल भर में ये वक्त और हसीन सफर हो जाये !
ना मंजिलों के लिए ना ही रास्तों के लिए मेरा ये सफर है खुद से खुद की पहचान के लिए !
चल वहीं ऐ दिल जहाँ हमसफर है मेरा , ये अजनबी रास्ते वो आखिरी सफर है तेरा !
जिंदगी की तरह ये वादियां भी कितनी, हसीन हैं आसमान नीला, और जमीन रंगीन है !
हमे तो पता था की तू कहीं, और का मुसाफीर था, हमारा शहर तो बस यूं ही तेरे, रास्ते मैं आ गया था !
मायूस हो गया हूँ जिंदगी के सफर से, कुछ इस कदर, कि ना खुद से मिल पा रहा हूँ ना मंजिल से !
अपनी मर्ज़ी से कहाँ अपने सफ़र के हम हैं, रुख हवाओं का जिधर का है उधर के हम हैं !
मैं लौटने के इरादे से जा रहा हूँ मगर, सफर सफर है मिरा इंतिजार मत करना ।

सफर शायरी हिंदी में

Safar Shayari Hindi Me

अब जाना मैंने ज़िंदगी क्या है, सफर में भी हूँ लेकिन जाना कहीं नहीं है !
ये तेरी संघर्ष कि जो कहानी है ये, एक शानदार सफर कि कहानी है !
जिंदगी की खूबसूरती देखना है, तो कभी सफर पर निकलो !
अगर अपने आप से ऊब जाए तो, जरूर सफर पर निकल जाय, हो सकता है की आपकी जिंगदी संवर जाए !
किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा!
यू ही हाथ थाम मेरा साथ निभाना, जिंदगी का सफर संग है तेरे बिताना!
सफर से लौट जाना चाहता है, परिंदा आशियाना चाहता है, कोई स्कूल की घंटी बजा दे, ये बच्चा मुस्कुराना चाहता है !
वो जीवन में क्या आये बदल गयी जिंदगी हमारी, वरना सफर ए-जिंदगी कट रही थी धीरे-धीरे !

शायरी सफर की

Shayari Safar ki

अजीब सा सफर है ये ज़िंदगी, मंजिल मिलती है मौत के बाद !
ना थके हैं कभी पैर, ना कभी हिम्मत हारी है, जज्बा है कुछ बनने का जिंदगी में, इसलिये सफर जारी है !
अपनी मर्जी से कहां अपने सफर के हम हैं, रुख हवाओं का जिधर का है उधर के हम हैं !
कुछ सपने पुरे करने हैं, कुछ मंजिलों से मिलना है, अभी सफर सुरु हुआ है, मुझे बहुत दूर तक चलना है !
हम जितनी दुनिया देखते जाते है, हमारी नजरिया का दायरा उतना ही, बढ़ जाता है !
नफरत सी होने लगी है, इस सफर से अब जिंदगी कहीं तो, पहुँचा दे खत्म होने से पहले !

जिंदगी का सफर शायरी

Zindagi safar shayari

रस्ते कहाँ खत्म होते हैं जिंदगी के सफर में, मंजिल तो वही है जहां ख्वाहिशें थम जाएँ !
जिन्दगी से मौत तक के सफर को ही, जिन्दगी कहते हैं !
जिन्दगी से मौत तक के सफर को ही, ज़िन्दगी कहते हैं !!
जिन्दगी के सफर में ये बात भी आम रही की मोड़ तो आये कई मगर मंजिले गुमनाम रही !
जिंदगी यूँ हुई बसर तन्हा काफिला साथ और सफर तन्हा !
अजीब सी पहेलियां हैं मेरे हाथों की लकीरों में, लिखा तो है सफर मगर मंजिल का निशान नहीं !
पांव जमीन पर थे आसमान नजर में रहा निकला था, मंजिल के लिए लेकिन उम्र भर सफर में रहा !
जिंदगी के इस सफर में रिश्तों का बोझ जितना कम हो, सफर उतना आसान हो जाता है !
जिंदगी यूँ हुई बसर तन्हा, काफीला साथ और सफ़र तन्हा !
किसी को मंज़िल की भूख है, तो किसी को पैसों की प्यास है, पर सच कहूँ तो मेरे लिए ये सफर ही खास है !
तराश रहा हूं खुद को हर शब्द की नोक पर, बोलबच्चन से लेखक तक का सफर जो तय करना हैं !
जिंदगी के सफर में हिंदी वाला सफर करते रहिये, वर्ना अंग्रेजी वाला Suffer तो लगा ही रहेगा !
मैं तो यूँ ही सफर पर निकला था, एक अजनबी मिला और उसने अपना बना लिया !
जिंदगी यूँ हुई बसर तन्हा, काफीला साथ और सफर तन्हा !
मेरी हर मंजिल एक नए सफर का आगाज होती है !
ज़िंदगी एक ऐसा सफर है, जिसकी राह ही इसकी मंजिल है !

Final Words

We hope you loved our shared collection of Safar Shayari in Hindi and Zindagi safar shayari. अगर आपके पास और भी सफर शायरी हो तो आप हमारे साथ कमेंट में शेयर कर सकते हैं

If you liked our सफर शायरी इन हिंदी then don't forget to share it with others.

Thanks for Reading!

Post a Comment