70+ Nafrat Shayari in Hindi | नफरत शायरी हिंदी में

नमस्कार दोस्तों | क्या आपको क्या आपको किसी ने धोका दिया है, दिल तोडा है या आपसे झूठ बोला हो | तो हम आपके लिया लाये है नफरत शायरी इन हिंदी | 

हमारी इस पोस्ट में आपको Best Nafrat Shayari in Hindi जो आपको बहुत पसंद आने वाली हैं इस पोस्ट में अनेक नफरत शायरी शेयर की है जिन्हे आप अपने  Whatsapp या इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हैं ।

नफरत की शायरी हिंदी में

नफरत की शायरी हिंदी में

कत्ल तो लाजिम है इस बेवफा शहर में, जिसे देखो दिल में नफरत लिये फिरता है !!
जरूरत है मुझे नये नफरत करने वालों की पुराने तो अब मुझे चाहने लगे है !!
नफरत की आग जो तुमने, इस दिल में लगाई है, तुमसे ही नही मोहब्बत, से भी हमें शिकायत हुई है !
तेरी बेवफाई में ना नफरत हुई, और ना ही इश्क खत्म हुआ !!
तेरी नफरत को मैने प्यार समझ कर अपनाया है, प्यार से ही नफरत खत्म होता है, तूने ही तो समझाया है !!
मैं काबिले नफरत हूँ तो छोड़ दे मुझको, तू मुझसे यूँ दिखावे की मोहब्बत न किया कर !!
मोहब्बत सच्ची हो तो कभी नफरत नहीं होती है, अगर नफरत होती है तो मोहब्बत सच्ची नहीं होती है!
हमें बरबाद करना है तो हमसे प्यार करो नफरत करोगे तो खुद बरबाद हो जाओगे
कोई तो हाल-ए-दिल अपना भी समझेगा, हर शख्स को नफरत हो जरूरी तो नहीं !
दिलों में अगर पली बेजान कोई हसरत न होती, हम इंसानों को इंसानों से यूँ नफरत न होती !!

Nafrat Shayari in Hindi

Nafrat Shayari in Hindi

खुदा सलामत रखना उन्हें, जो हमसे नफरत करते हैं, प्यार न सही नफरत ही सही कुछ तो है, जो वो सिर्फ हमसे करते हैं !
मुझसे नफरत करने वाले भी, कमाल का हुनर रखते हैं, मुझे देखना तक नहीं चाहते, लेकिन नजर मुझपर ही रखते हैं !!
वो नफरतें पाले रहे हम प्यार निभाते रहे, लो ये जिंदगी भी कट गयी खाली हाथ सी !
ना मेरा प्यार कम हुआ न उनकी नफरत, अपना अपना फर्ज था दोनों अदा कर गये !
दिल पर न मेरे यू वार कीजिए, छोड़ो ये नफरत थोड़ा प्यार कीजिए, तड़पते हैं जिस कदर तेरे प्यार में हम, कभी खुद को भी उस कदर बेकरार कीजिए !
उसने मुझ से नफरत मरते दम तक, करने की कसम खा ली है, और मैंने भी उसे प्यार मरते दम तक, करने की कसम खा ली है !!
नफरत मत करना मुझसे बुरा लगेगा, बस एक बार प्यार से कह देना, अब तेरी जरूरत नहीं !!

Nafrat Shayari for Girlfriend

Nafrat Shayari for Girlfriend

तुम उसे नफरत से क्या डराओगे, जिसे मोहब्बत से ज्यादा नफरत ही मिली हो !
जमाना वो भी था जब तुम खास थे, जमाना ये भी है के तेरा जिक्र तक नहीं !
नहीं हो तुम हिस्सा अब मेरी हसरत के तुम काबिल हो तो सिर्फ नफरत के !
नफरत के बाजार में जिने का अलग ही मजा हैं, लोग रुलाना नहीं छोड़ते और हम हँसना नहीं छोड़ते!
मोहब्बत करो तो हद से ज्यादा, और नफरत करो तो उससे भी ज्यादा !
तेरे हर एक अक्स से नफरत होने लगी, कुछ इस कदर हमे खुद से मोहब्बत होने लगी !
दिल है की मानता नहीं, नफरत करने की बजाय प्यार, करने की वजह ढूंढ़ता रहता है !
कभी उसने भी हमे चाहत का पैगाम लिखा था, सब कुछ उसने अपना हमारे नाम लिखा था, सुना है आज उसे हमारे जिक्र से भी नफरत है, जिसने कभी अपने दिल पर हमारा नाम लिखा था !

Nafrat Shayari for Boyfriend

Nafrat Shayari for Boyfriend

नफरत के बाजार में जीने का अगल ही मजा है, लोग रुलाना नहीं छिड़ते और हम हँसना नहीं छोड़ने!
तेरी नफरत में वो दम कहाँ, जो मेरी चाहत को कम करे !!
लेकर के मेरा नाम वो मुझे कोसता है, नफरत ही सही पर वो मुझे सोचता तो है !
नफरतों का सिलसिला जारी है, लगता है दूर जाने की त्यारी है, दिल तो पहले दे चुके हैं हम, लगता है अब जान देने की बारी है !
वो वक्त गुजर गया जब मुझे तेरी आरजू थी, अब तू खुदा भी बन जाए, तो मैं सजदा न करूँ !!
मेरे दिल ने उस पर यकीन किया था, नफरत क्यों करुँ अगर उसने दिल तोड़ दिया !
मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है, कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है, बिक जाता है हर रिश्ता दुनियां में, सिर्फ दोस्ती का यहा नाँट पर सेल है !!
इतनी नफरत है उसे मेरी मोहब्बत से, उसने अपने हाथ जला लिए, मेरी तकदीर मिटाने के लिए !!
छोटी सी इस कहानी को, एक और फसाना मिल गया, उनको हमसे नफरत का, एक और बहाना मिल गया !
मैं काबिले नफरत हूँ तो छोड़ दे मुझे, तू मुझसे यूँ दिखावे की मोहब्बत ना किया कर !
जो हमारी नफरत के भी लायक नहीं थे, हम उन्ही से बेशुमार प्यार कर बैठे !
हाँ मुझे रस्म ए मोहब्बत का सलीका ही नहीं, जा किसी और का होने की इजाजत है तुझे !

Final Words:

We hope you loved our shared collection of नफरत शायरी इन हिंदी or Nafrat Shayari in Hindi. अगर आपके पास और भी बहेतरीन नफरत शायरी हिंदी में हो तो comment box में शेयर जरूर करना | 

अगर आपको ये झूट से नफरत शायरी और Nafrat Status in Hindi पसंद आयी हो इन्हे अपने दोस्तों के साथ करना मत भूलना |  

Thanks for Reading!

Post a Comment