Top 97+ Mafi Shayari in Hindi | माफी शायरी हिंदी में

नमस्कार दोस्तों | आज हम आपके लिए लेकर आये है Mafi Shayari in Hindi. दोस्तों हम सब से जाने या अनजाने में गलतिया होती रहती है और जब आपको आपकी गलतियों का अहसास होता है तो आप दूसरे से सॉरी बोलते है | 

इसके लिए ही हम सॉरी शायरी इन हिंदी लेकर आये है जिन्हे आप अपने शेयर करके अपनी माफ़ी मांग सकते है उम्मीद है आपको ये शायरी का कलेक्शन पसंद आएगा | 

सॉरी शायरी हिंदी में

sorry shayari hindi me

आज मैंने खुद से एक वादा किया है, माफी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है, हर मोड़ पर रहूँगा तेरे साथ साथ, अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है !
इश्क मे तकरार होना जरूरी है, तकरार के बाद माफ करना भी जरूरी है । i am sorry
छोटी छोटी बातों पर नाराज मत हुआ करो, अगर गलती हो जाए तो माफ़ कर दिया करो ! I am Sorry
मुझसे माफी मांग कर देख लो, गले न लगा लूँ तो कहना !
इस कदर हमसे रूठ ना जाइये, माना गलती हुई हैं हमसे, अब माफ़ भी कर दो !
गलती की है तो माफ़ कर दो, मगर यूँ नजर अंदाज न करो !
तरस गए हम कुछ सुनने को तेरे लब से, प्यार की बात ना सही कोई शिकायत ही कर दो !

Mafi Shayari

Mafi Shayari

माफ कर दो मैं जब तक जिंदा रहूंगा, उन बातों के लिए मैं शर्मिंदा रहूंगा ! I am Sorry
दिल उदास हैं तेरे चले जाने से, हो सके तो मुसाफ़िर तू लौट आ, तेरे क़दमों में सर झुकाये खड़े हैं हम, तू बस एक बार सजा तो सुना जा !
ए मेरे दोस्त मुझे माफ कर दो, गिले-शिकवे मिटा कर अपना दिल, और मन साफ कर लो !
मेरे दिल से उसकी हर गलती माफ हो जाती हैं, जब वो मुस्कुरा के पूछती है नाराज हो क्या !
ऐसे खामोश न हो तुम, जो दोगे सजा जो भी होगी कबूल हमें ।
नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे, अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे, कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते, गुस्से का है बहाना दिल में हो हम पे मरते ।
रिश्तों में दूरियां तो आती-जाती रहती हैं, फिर भी दोस्ती दिलो को मिला देती है, वो दोस्ती ही क्या जिसमे नाराजगी न हो, पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना ही लेती है !
ख्वाबों में समिट कर रह गई है जिंदगी, आप अभी भी माफी पर अटके हुए हैं !

Sorry Shayari for Friend

Sorry Shayari for Friend

ऐ जिंदगी काश तू ही रूठ जाती मुझसे, ये रूठे हुए लोग अब मुझसे मनाये नहीं जाते !
तेरी दोस्ती हम इस तरह निभाएंगे, तुम रोज खफा होना हम रोज मनायेंगे !
ख्वाबों में समिट कर रह गई है ज़िंदगी, आप अभी भी माफी पर अटके हुए हैं !
सॉरी कहने का मतलब है, कि आपके लिए दिल में प्यार है, अब जल्दी से हमे माफ़ कर दो ऐ दोस्त, सुना है आप बहुत समझदार हैं।
गलती हो गयी माफ़ कर दे, दोस्त के साथ इन्साफ कर दे, मेरी दोस्ती की है तुझे कसम, कर दे ये गिले-शिकवे खतम ।
जानती हूं हर समस्या का हल माफी ही है, लेकिन हर बार माफी ही मांगू कभी, माफ करने का भी मौका दो !
खफा होने से पहले खता बता देना, रुलाने से पहले हँसना सिखा देना, अगर जाना हो कभी हम से दूर आप को, तो पहले बिना सांस लिए जीना सिखा देना !
खता हो गई हो तो सजा भी सुना दो, दिल में इतना दर्द क्यू है वजह भी बता दो, देर हो गई याद करने में जरूर लेकिन, तुमको भुला देंगे ये ख्याल दिल से निकाल दो !
माफी मांग लिया करो बिना गलती के, कुछ रिश्ते ऐसे ही नही तोड़े जाते !
माफ कर दो मेरी बहन मांगता हूँ तुमसे माफी, क्योंकि तुम्ही ही तो हो जो लड़ने पर भी माफ कर देती हो !
नशा हुआ इश्क़ का कुछ ऐसा, यादें दिमाग से भी साफ़ कर दो, दिल पर पत्थर रखा, हमेशा कहा अब हमें माफ कर दो !
दोस्ती में दूरियां तो आती रहती हैं, पर फिर भी दोस्ती दिलों को मिला देती है, वो दोस्त ही किया जो नाराज़ न हो, पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना लेती है !
हम से तू नाराज है किस लिये बता तो जरा, हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया !
तुम खफा हो गए तो कोई खुशी ना रहेगी, तुम्हारे बिना चिरागों में रौशनी ना रहेगी, क्या कहें क्या गुजरेगी दिल पर ऐ दोस्त, जिंदा तो रहेंगे लेकिन जिंदगी ना रहेगी !
उस शख्स की दर्द-ए-इश्क में तुम रोते हो, होता गलत हर वक्त वो तो, माफी तुम क्यो मांगते हो !
मैंने किया है गुनाह दोस्त मुझे माफ़ करना, तू कभी मुझसे नाराज न होना, नहीं रह पाउँगा मैं तेरे प्यार के बिना, सॉरी कहने पर मेरे यार मुझे माफ़ कर देना !
जो गलती हमने की है, उसकी सजा दे देना मगर प्लीज नाराज मत होना !

Final Words:

I hope you loved our collection of सॉरी शायरी हिंदी में or Sorry Shayari in Hindi. If you have more amazing mafi shayari, don't forget to share in the comment section.

कमेंट करके बताये की आपको कोनसी माफ़ी शायरी पसंद आयी | 

Thanks for Reading.

You May Also Like

1. Nafrat Shayari in Hindi

2. Alvida Shayari

Post a Comment